उमेश यादव की एक और बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 127 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए सिर्फ 72 रनों की जरूरत है. उमेश ने दूसरी पारी में चार विकेट के साथ पहली बार मैच में कुल 10 विकेट झटक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
133 रन देकर 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव भारतीय मैदान पर एक मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले कपिल देव(दो बार) और जवागल श्रीनाथ ही ऐसा कारनामा कर पाए थे.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने डेढ सेशन में ही खत्म हो गई. 56 रनों से पिछड़ने के बाद लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को दूसरी ही गेंद पर उमेश ने पहला झटका दे दिया. क्रेग ब्रेथवेट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आर अश्विन ने काईरन पॉवेल(0) को चलता कर विकेट लेने के सिलसिले को आगे बढाया. कैरेबियाई टीम की ओर से सुनील एंब्रिस ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, वहीं शाई होप ने 28 रनों का योगदान दिया इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी आगे नहीं बढा सका.
उमेश यादव के चार विकेट के अलावा रविन्द्र जडेजा ने तीन,अश्विन ने दो और कुलदीप ने एक विकेट लिया.
वेस्टंडीज को पहली पारी में 311 पर समेटने के बाद भारत ने अजिंक्य रहाणे (80), ऋषभ पंत (92) और पृथ्वी शॉ (70) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 367 रन बनाए.