हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो सेशन तक भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा लेकिन इसके बाद रोस्टन चेज़ और कप्तान जेसन होल्डर ने सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.


वेस्टइंडीज ने पहले दिन स्टंप्स तक सात विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. चेज (नाबाद 98) अपने चौथे टेस्ट शतक से केवल दो रन दूर हैं. उन्होंने अब तक 174 गेंदें खेलकर सात चौके और एक छक्का लगाया है. होल्डर दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उमेश यादव की गेंद को लेग साइड पर खेलने के प्रयास में उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दिया. उनके आउट होने के बाद देवेंद्र बिशू (नाबाद दो) ने चेज के साथ मिलकर दिन के आखिरी पांच ओवरों में गेंदबाजों का डटकर सामना किया.


पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कुल 95 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 70.2 ओवर सिर्फ स्पिनरों के रहे. डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सिर्फ 10 गेंद फेंके सके और चोटिल होकर मैदान से वापस चले गए.


सम्मानजनक स्कोर की ओर वेस्टइंडीज
113 रनों पर आधे विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी की जिसमें चेज और होल्डर का अहम योगदान रहा. दूसरे दिन टीम 300 का आंकड़ा पार कर एक सम्मानजनकर स्कोर करने मैदान पर उतरेगी.


बायें हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप फिर से वेस्टइंडीज के लिए परेशानी का सबब बने. बल्लेबाज अधिकतर अवसरों पर उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे जबकि उमेश ने पुरानी गेंद से प्रभावशाली गेंदबाजी की.


चेज ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा टेस्ट अर्द्धशतक जमाया जबकि चोटिल होने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाने वाले होल्डर ने वापसी पर अपने बल्लेबाजी के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. इन दोनों ने तीसरी बार सातवें विकेट के लिये शतकीय साझेदारी निभायी जो कि रिकॉर्ड है. इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों के पास बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर खेलने के लिये भी न तो तकनीक दिखी और ना ही धैर्य.


भारतीय गेंदबाजों ने टॉप-ऑर्डर को तहस नहस किया
होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन (49 रन देकर एक विकेट) और कुलदीप ने वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम झकझोरा जबकि लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने शाई होप (36) को आउट करके पहले सेशन में भारत का पलड़ा भारी रखा.


राजकोट में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 83 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज पावेल अश्विन की गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव करने के प्रयास में कवर में रविंद्र जडेजा को कैच थमाया.


पावेल के साथी सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट पहले टेस्ट की तुलना में थोड़ा टिककर खेले लेकिन रन नहीं बना पाने के कारण उन पर दबाव बन गया. वह कुलदीप की अंदर आती गेंदों के सामने काफी परेशान दिख रहे थे. इसी तरह की एक गेंद को वह नहीं समझ पाये और LBW हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 68 गेंदें खेली.


होप और शिमरोन हेटमेयर ने तीसरे विकेट के लिये 34 रन जोड़े. लंच से पहले आखिरी ओवर में हालांकि उमेश ने होप को LBW करके वेस्टइंडीज को करारा झटका दिया.


लंच के बाद हेटमेयर (12) ने कुलदीप की गुगली को नहीं खेलना चाहा लेकिन वह विकेट के आगे उनके पैड से टकरा गयी और LBW आउट हो गए. सुनील एबंरीस (18) ने इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंद पर ही ढीला शॉट खेलकर विकेट गंवाया.


चेज और शेन डोरिच (30) ने छठे विकेट के लिये 69 रन जोड़े. उमेश ने इसके बाद गेंद संभाली और डोरिच को LBW किया. अंपायर ने पहले बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था लेकिन कप्तान विराट कोहली का डीआरएस लेने का फैसला सही साबित हुआ.


भारत की ओर से जहां कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट झटके तो अश्विन को एक सफलता मिली.