एक्सप्लोरर
Advertisement
India vs West Indies 2nd Test : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल कर रहे हैं डेब्यू
वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जहां विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है वहीं वेस्टइंडीज की टीम में पहले बार रहकीम कॉर्नवाल को जगह मिली है.
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत बेहतरीन तरीके से किया है जहां टीम ने अपने पहले ही मैच में 318 रनों से वेस्टइंडीज को मात देकर सबको चौंका दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वहीं भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज की तरफ से 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल को टीम में जगह मिली है वो अपना डेब्यू कर रहे हैं.
इससे पहले वाले अगर टेस्ट मैच की बात करें तो ये सीरीज दो टेस्ट मैचों की है. विराट कोहली और कंपनी ने पहले टेस्ट में मिली जीत के साथ विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना फाइनल टेस्ट खेलने जा रही है जहां टीम चाहेगी कि वो दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करे. टीम में एक बार फिर रिद्धिमान साहा को ड्रेसिंग रूम में बिठाया है. ऐसे में पंत को एक बार फिर मौका दिया जाएगा. पंत को शॉट सेलेक्शन को लेकर सहवाग तक पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं जहां ये कहा जा चुका है कि उन्हें अपने आप में सुधार करना होगा तभी वो भारतीय टीम में टिक सकते हैं.
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the 2nd Test against #TeamIndia#WIvIND pic.twitter.com/pI8f9GAIe5
— BCCI (@BCCI) August 30, 2019
दोनों टीमें भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमारा ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जाहमार हेमिल्टन, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, शेनॉन ग्रैबिएल.#TeamIndia Playing XI for the 2nd Test against West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/QE5VTKzJc3
— BCCI (@BCCI) August 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion