इससे पहले वाले अगर टेस्ट मैच की बात करें तो ये सीरीज दो टेस्ट मैचों की है. विराट कोहली और कंपनी ने पहले टेस्ट में मिली जीत के साथ विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना फाइनल टेस्ट खेलने जा रही है जहां टीम चाहेगी कि वो दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करे. टीम में एक बार फिर रिद्धिमान साहा को ड्रेसिंग रूम में बिठाया है. ऐसे में पंत को एक बार फिर मौका दिया जाएगा. पंत को शॉट सेलेक्शन को लेकर सहवाग तक पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं जहां ये कहा जा चुका है कि उन्हें अपने आप में सुधार करना होगा तभी वो भारतीय टीम में टिक सकते हैं.
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमारा ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जाहमार हेमिल्टन, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, शेनॉन ग्रैबिएल.