IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11, मैच से जुड़े हर डिटेल जानें...
India vs West Indies: 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहले मैच को भारत ने पारी और 141 रनों से अपने नाम किया था.
![IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11, मैच से जुड़े हर डिटेल जानें... India vs West Indies 2nd Test Pitch Report Team India Playing 11 And live Streaming Details IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11, मैच से जुड़े हर डिटेल जानें...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/54a84b22e168f0b4bad2cb4e9c7fe9801689780897952786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 20 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिडाड में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को 3 दिनों के अंदर ही पारी और 141 रनों से जीतकर उसे अपने नाम किया. अब टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच की मायनों में खास भी है, जिसमें यह भारत और पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास का 100वां मुकाबला होगा. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम से बेहद ही खराब प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला था, जिसके बाद अब सभी को दूसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसको लेकर टीम की प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव दिखना तय माने जा रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाने वाले उस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान माना जाता है. इसके अलावा शुरुआती 2 दिनों में इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और उसके बाद स्पिन गेंदबाज अपना प्रभाव दिखा सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अभी तक दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 99 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 30 में जीत हासिल की है तो वहीं भारतीय टीम 23 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इसके अलावा 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
संभावित प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, क्रिक मैकेंजी, अलीक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, जोसुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रियल.
कब और कहां कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा, जिसमें इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर होगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)