India vs West Indies, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना चुकी थी. इस मैच में भी टीम इंडिया को रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जल्दी 43 रनों के अंदर टीम इंडिया ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए. ऐसे में विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दिन खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया.
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने दिन का खेल खत्म होने तक 161 गेंदों में 87 रन बना लिए थे, जिसमें 8 चौके भी शामिल है. अब दूसरे दिन कोहली लंबे समय से विदेशी दौरे पर चले आ रहे अपने अगले टेस्ट शतक के इंतजार को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
पहले दिन के खेल के दौरान विराट कोहली अपने उसी पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए, जिसमें वह विकेटों के बीच दौड़कर 1 को 2 में और दो को तीन रनों में बदलते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच कोहली का एक कमेंट भी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया. इसमें वह विंडीज विकेटकीपर जोसुआ डी सिल्वा से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं 2012 से ऐसे 2-2 रन चुरा रहा हूं.
वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने कोहली
विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में अपनी 87 रनों की पारी के दौरान कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जहां अर्धशतकीय पारी खेलने पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा अब कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें...