IND vs WI 3rd ODI: भारत ने 96 रनों से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ
IND vs WI: भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई.
LIVE
Background
India vs West Indies Live Update 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और दीपक चाहर की वापसी हुई है. जबकि वेस्टइंडीज ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. टॉस के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं.'' रोहित चौथे खिलाड़ी के बदलाव के बारे में बताना भूल गए. केएल राहुल, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया है.
बता दें कि इस मैच से पहले भारत ने वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैच जीते. तीन मैचों की सीरीज में भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त है. इस मुकाबले में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से खेल रही है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगे.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमर रोच
भारत ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज
India vs West Indies: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 110 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है. भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई. इस सीरीज के किसी भी मैच में विंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है. भारत के लिए बल्लेबाज़ी में जहां श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. कृष्णा ने 8.1 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन दिए तो सिराज ने 9 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन खर्च किए. इसके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.