IND vs WI 3rd ODI: Team India के लिए गुड न्यूज, कोविड-19 से ठीक हुआ यह बैट्समैन
India vs West indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर हैं. टीम के बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
India vs Westindies 3rd ODI Ruturaj Gaikwad Corona Negative: टीम इंडिया के बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वे अब इससे उबर चुके हैं. इसके साथ ही ऋतुराज क्वारंटीन से भी बाहर आ गए हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे में पारी का आगाज करेंगे. इससे महाराष्ट्र का यह खिलाड़ी सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल सकेगा.
ऋतुराज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी बेंच पर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से महज चार दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे वह व्यावहारिक रूप से सीरीज से बाहर हो गये थे.
ऋतुराज को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वह अब आगामी रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू राज्य के लिये खेलेंगे. दो फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.
बता दें कि ऋतुराज से पहले शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी हुई. ये दोनों खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित थे. हालांकि अब ये दोनों भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं. संभवत: धवन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मैच में खेलेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच के बाद इसकी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें : IND vs WI 3rd ODI: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11
Watch: IPL Auction के पहले कुछ यूं टारगेट पर निशाना लगाते देखे गए MS Dhoni