(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs WI 3rd ODI Score Live: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, 2-1 से अपने नाम किया सीरीज
IND Vs WI ODI Score Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच से जुड़े हर अपडेट को हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले मैच में भारत को छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज में बेहद आसानी से भारत को हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. अब भारत के सामने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज नाम करने का आखिरी मौका है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भारत को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल नहीं कर पाने का दर्द भुलाने की कोशिश करेगी.
भारतीय फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आखिरी वनडे में भी मैनेजमेंट का प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग करने का दौर जारी रहेगा? इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग ऑर्डर से लेकर प्लेइंग 11 में बड़े प्रयोग किए गए हैं. दूसरे वनडे में तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा तक नहीं बने.
हालांकि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि विराट कोहली के खेलने पर सवाल कायम है. विराट कोहली को एशिया कप से पहले आराम देने का सिलसिला जारी रह सकता है. सूर्यकुमार यादव को वनडे में अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को भी टीम मैनेजमेंट की ओर से एक और मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
तीसरे वनडे मैच में बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. उमरान मलिक के स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है. उनादकट को इस सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव को आराम देकर युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है. हालांकि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर तीसरे वनडे में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
भारतीय टीम ने आसानी से जीती सीरीज
भारत के 351 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी महज 151 रनों पर सिमट गई. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 200 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. वहीं, भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही.
टीम इंडिया को नौवीं कामयाबी का इंतजार
वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 8 विकेट पर 128 रन है. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और गुदाकेश मोटे क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच नौवें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
कुलदीप यादव ने यानिक कारियाह को किया आउट
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को आठवीं कामयाबी दिला दी है. इस चाईनामैन गेंदबाज ने यानिक कारियाह को आउट किया. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 88 रन है. वहीं, कुलदीप यादव को दूसरी कामयाबी मिली है.
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया सातवां झटका
कुलदीप यादव ने एलिक एथांजे को बोल्ड आउट किया. एलिक एथांजे ने 50 गेंदों पर 32 रन बनाए. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 75 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 68 रन
वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट पर 68 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और यानिक कारियाह क्रीज पर हैं. वहीं, यहां से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 284 रन बनाने होंगे.