IND Vs WI 3rd ODI Score Live: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

IND Vs WI ODI Score Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच से जुड़े हर अपडेट को हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

ABP Live Last Updated: 02 Aug 2023 02:39 AM
भारतीय टीम ने आसानी से जीती सीरीज

भारत के 351 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी महज 151 रनों पर सिमट गई. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 200 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. वहीं, भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही.

टीम इंडिया को नौवीं कामयाबी का इंतजार

वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 8 विकेट पर 128 रन है. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और गुदाकेश मोटे क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच नौवें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

कुलदीप यादव ने यानिक कारियाह को किया आउट

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को आठवीं कामयाबी दिला दी है. इस चाईनामैन गेंदबाज ने यानिक कारियाह को आउट किया. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 88 रन है. वहीं, कुलदीप यादव को दूसरी कामयाबी मिली है.

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया सातवां झटका

कुलदीप यादव ने एलिक एथांजे को बोल्ड आउट किया. एलिक एथांजे ने 50 गेंदों पर 32 रन बनाए. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 75 रन है.

वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 68 रन

वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट पर 68 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और यानिक कारियाह क्रीज पर हैं. वहीं, यहां से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 284 रन बनाने होंगे.

वेस्टइंडीज का छठा खिलाड़ी पवैलियन लौटा

जयदेव उनादकट की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रोमरियो शेफर्ड का कैच पकड़ा. इस तरह वेस्टइंडीज टीम को छठा झटका लगा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 51 रन है.

शार्दुल ठाकुर ने शिमरन हेटमायर को किया आउट

शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया है. इस तेज गेंदबाज ने शिमरन हेटमायर को आउट कर मेजबान टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 41 रन है.

वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका

जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है. जयदेव उनाटकट ने कैची कार्टी को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया. कैची कार्टी ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए.

एलिक एथांजे और कैची कार्टी पर नजरें...

वेस्टइंडीज का स्कोर 9 ओवर के बाद 28 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और कैची कार्टीक्रीज पर हैं. फिलहाल, कैरेबियन टीम को जीत के लिए 324 रनों की दरकार है.

मुकेश कुमार ने शाई होप को किया आउट

मुकेश कुमार का कहर जारी है. अब इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को आउट कर दिया है. इस तरह वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 17 रन है.

मुकेश कुमार ने काइली मेयर्स को किया बोल्ड

मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है. अब इस तेज गेंदबाज ने काइली मेयर्स को बोल्ड आउट किया. वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 7 रन है.

पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज को दिया झटका

मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को कामयाबी दिला दी. भारतीय तेज गेंदबाज ने ब्रेंडन किंग को आउट किया. वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 1 रन है.

भारत ने बनाए 351 रन

भारत ने 50 ओवर में 351 रन का स्कोर खड़ा किया है. भारत के पांच विकेट गिरे. हार्दिक पांड्या ने 52 गेंद में 70 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने पांच छक्के जड़े. भारत के टॉप ऑर्डर ने शानदार शुरुआत दिलाई. ईशान किशन ने 77 और गिल ने 85 रन की पारी खेली. संजू सैमसन भी 51 रन बनाने में कामयाब रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. वेस्टइंडीज को सीरीज नाम करने के लिए 352 रन की जरूरत है.

मौका भुनाने से चूके सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए. 36 रन बनाकर सूर्यकुमार आउट हो गए हैं. 309 के स्कोर पर भारत ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. 46.5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 309 रन है.

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288 रन

भारत आखिरी 6 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगा. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288 रन है. हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

शतक से चूके शुभमन गिल

शुभमन गिल शतक नहीं लगा पाए. 85 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हुए हैं. 244 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.

गिल शतक के करीब पहुंचे

शुभमन गिल शतक के करीब पहुंच गए हैं. गिल 80 गेंद में 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन है. हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

फिफ्टी बनाकर आउट हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन धमाकेदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. संजू सैमसन ने 39 गेंद में चार छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की थी. लेकिन 41 गेंद में वो 51 रन बनाकर आउट हो गए. 32.2 ओवर में इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन है.

सैमसन की तूफानी पारी

संजू सैमसन ने आते ही छक्कों की बौछार कर दी है. 18 गेंद में संजू 2 रन बनाक चुके हैं. सैमसन ने इस छोटी सी पारी में ही तीन छक्के जड़ दिए हैं. 27 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 185 रन है. गिल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.

26 ओवर का खेल हुआ पूरा...

टीम इंडिया का स्कोर 26 ओवर के बाद 2 विकेट पर 178 रन है. शुभमन गिल 66 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए. शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच 18 गेंदों पर 24 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

शुभमन गिल और संजू सैमसन पर निगाहें

भारत का स्कोर 24 ओवर के बाद 171 रन है. इस वक्त शुभमन गिल और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. संजू सैमसन शानदार लय में नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन ने 24वें ओवर में 2 छक्के जड़े. संजू सैमसन 4 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल 64 गेंदों पर 61 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर पवैलियन लौटे

भारत को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में दूसरा झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर ब्रेंडन किंग ने ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लपका.

भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट गिर गया है. ईशान किशन 64 गेंद 77 रन बनाकर आउट हुए. 19.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 143 रन है. ईशान किशन बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रहे थे. गायकवाड़ अब बल्लेबाजी करने आए हैं.

ईशान किशन शतक के करीब

19 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 141 रन है. ईशान किशन 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

किशन ने फिफ्टी जड़ी

ईशान किशन ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ दी है. भारत का स्कोर भी 100 के पार हो गया है. शुभमन गिल भी अर्धशतक के करीब हैं. किशन लगातार तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. किशन ने बैकअप ओपनर के तौर पर दावा मजबूत कर लिया है. 

गिल और ईशान क्रीज पर जमे

भारत को बहुत अच्छी शुरुआत मिली है. 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 85 रन है. ईशान किशन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि गिल भी 36 पर पहुंच चुके हैं. 

भारत की शानदार शुरुआत

भारत के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है. ईशान किशन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल भी 14 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. अगर दोनों ओपनर्स अच्छी शुरुआत को बनाए रखने में कामयाब रहते हैं तो बड़ा स्कोर हासिल किया जा सकता है.

भारत की अच्छी शुरुआत

भारत ने तीन ओवर के बाद 15 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल चार और ईशान किशन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मजबूत शुरुआत की जरूरत है.

युजवेंद्र चहल को नहीं मिला मौका

युजवेंद्र चहल को तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव अब वनडे में भारत के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर बन चुके हैं. एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी चहल को मौका मिलेगा या नहीं इस पर सवाल कायम हैं.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कैरियाह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स, रोवमैन पॉवेल, ओशाने थॉमस. 

भारत की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की कमान आज भी हार्दिक पांड्या के हाथों में है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं.

शुभमन गिल ने बढ़ाई चिंता

शुभमन गिल के फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता जरूर बढ़ा दी है. गिल ने इस साल की शुरुआत में बड़े स्कोर किए. लेकिन आईपीएल के बाद से गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. चूंकि वर्ल्ड कप शुरू होने में अब दो महीने का ही वक्त बचा है इसलिए गिल का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.

रोहित और विराट को खेलना चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि आज के मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए. जाफर मानते हैं कि सीरीज दांव पर लगी हुई है इसलिए अब प्रयोग करने का वक्त नहीं रहा है. बेहतर यही रहेगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली खेले और भारत सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहे.

हार्दिक पांड्या को मिलेगा आराम

तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या को आराम मिलना तय माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या ने पिछले वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. लेकिन पांच मैचों की टी20 सीरीज के मद्देनज़र हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होने जा रहा है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन वऩडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से जुड़े अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले मैच में भारत को छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज में बेहद आसानी से भारत को हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. अब भारत के सामने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज नाम करने का आखिरी मौका है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भारत को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल नहीं कर पाने का दर्द भुलाने की कोशिश करेगी. 


भारतीय फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आखिरी वनडे में भी मैनेजमेंट का प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग करने का दौर जारी रहेगा? इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग ऑर्डर से लेकर प्लेइंग 11 में बड़े प्रयोग किए गए हैं. दूसरे वनडे में तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा तक नहीं बने.


हालांकि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि विराट कोहली के खेलने पर सवाल कायम है. विराट कोहली को एशिया कप से पहले आराम देने का सिलसिला जारी रह सकता है. सूर्यकुमार यादव को वनडे में अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को भी टीम मैनेजमेंट की ओर से एक और मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.


तीसरे वनडे मैच में बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. उमरान मलिक के स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है. उनादकट को इस सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव को आराम देकर युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है. हालांकि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर तीसरे वनडे में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.