India vs West Indies Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज इस समय बेहद रोमांचक मोड़ आ गई है. मेजबान विंडीज टीम ने दूसरे वनडे मैच को 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारतीय टीम इस निर्णायक मुकाबले में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है. हालांकि तीसरे मैच में बारिश की वजह से व्यवधान देखने को मिल सकता है.


वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 अगस्त के दिन खेले जाने वाले मैच में यदि वेदर रिपोर्ट देखी जाए तो उसमें मौसम की वजह से कई बार मैच के दौरान रुकावट देखने को मिल सकती है. मैच के दौरान बारिश होने के 41 फीसदी चांस हैं, जबकि 25 फीसदी चांस तेज बारिश होने की उम्मीद दोपहर के समय है. वहीं मैच के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस का रह सकता है.


ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड


दोनों ही टीम की नजर अब तीसरे वनडे को जीत सीरीज को अपने नाम करने पर है. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो यहां की पिच पर रन बनाना अब तक आसान नहीं रहा है. इस स्टेडियम में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 2 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.


इस मैदान पर खेले गए अब तक 3 वनडे मैचों में एक बार भी कोई टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो सकी. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रनों का रहा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बारिश को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी.


 


यह भी पढ़ें...


जसप्रीत बुमराह पर कपिल देव ने खड़े किए गंभीर सवाल, IPL को लेकर दे दिया बड़ा बयान