साल 2017 के बाद भारत के स्पनिर या कह लें चाइनामैन कुलदीप यादव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में आगे बढ़ते चले गए. लेफ्ट आर्म के रिस्ट स्पिनर ने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई और विराट कोहली की टीम को 50 ओवर फॉर्मेट में एक कंसिस्टेंट टीम बनाया.
अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे. शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था.
हालांकि कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप का सफर ज्यादा दिलचस्प नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 6 विकेट ही लिए. जिस तरह से कुलदीप प्रदर्शन कर रहे हैं वो आनेवाले समय में 56 मैचों में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं.
भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
Ind vs WI 3rd ODI: इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं कुलदीप यादव
ABP News Bureau
Updated at:
13 Aug 2019 10:16 PM (IST)
कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप का सफर ज्यादा दिलचस्प नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 6 विकेट ही लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -