चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टी20 मुकाबले में मेहमान टीम वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाज़ी चुनने के पीछे का कारण उन्होंने बाद में विकेट के स्लो होने को बताया. वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पहले गेंदबाज़ी ही करनी थी.
वेस्टइंडीज़ की टीम पिछले मुकाबले की टीम के साथ आज एक बार फिर से मैदान पर उतर रही है. उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया.
हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस टॉस को हारने से ज्यादा निराश नज़र नहीं आए. उन्होंने कहा कि वो टॉस जीतकर गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे. क्योंकि उनके पास एक लंबी बल्लेबाज़ी लाइनअप है.
इस टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने आज अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. आखिरी टी20 की टीम से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है.
19 साल के वाशिंगटन सुंदर ने इसी साल की शुरुआत में मार्च महीने में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. जिसके बाद उन्हें अब पहली बार मौका मिला है.
वहीं युजवेन्द्र चहल को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच के बाद पहली बार मौका मिला है. वो भी पूरी सीरीज़ में अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आए.
टीम इंडिया इस सीरीज़ को पहले ही 2-0 से जीत चुकी है. लेकिन आज उसकी नज़रें इस सीरीज़ के सफाए पर है.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पाल, खेरी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरण, दिनेश रामदीन, ओशेन थोमस, फैबेन एलेन.