India vs West Indies T20 Series Kolkata: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के सभी मुकाबले बुधवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने पहले इस सीरीज में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन अब एक आदेश में दर्शकों को आने की अनुमति दी है. दोनों टीमों के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच में 20 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे. इनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्य होंगे.


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, ‘‘आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है.’’


इसके लिये कैब अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा. डालमिया ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं . इससे कैब आजीवन सहयोगियों, सालाना और मानद् सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेगा.’’


इससे पहले गांगुली ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिये दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.


डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी . पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बी सी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है. पहले दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिये हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे Glenn maxwell, वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस


IND vs WI: Team India के लिए Ravi Bishnoi ने किया इंटरनेशनल डेब्यू, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने IPL के लिए 4 करोड़ में किया था ड्राफ्ट