IND vs WI 3rd T20: ऋतुराज गायकवाड़ को भारी पड़ गई गलती, वीडियो में देखें होल्डर ने कैसे बनाया शिकार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. दिलचस्प बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा ने ऋतुराज और ईशान को ओपनिंग के लिए भेजा. लेकिन ऋतुराज कुछ खास नहीं कर सके और 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
कोलकाता में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए ऋतुराज ओपनिंग करने पहुंचे. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ओवर कर रहे थे. इस पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद ऋतुराज समझ नहीं पाए. उन्होंने शॉट खेला और गेंद ऊपर उछल गई. वहीं खड़े मेयर्स ने बिना गलती किए कैच लपक लिया. इस तरह ऋतुराज 4 रन बनाकर आउट हो गए.
Ruturaj Gaigwad Out 🔥https://t.co/dbvAUXM3mr#INDvWI #RuturajGaikwad #INDvsWI pic.twitter.com/h9rEI1Lfoy
— AYUSH PANDA (@AYUSHPA46545443) February 20, 2022
भारत ने टी20 सीरीज की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं. टीम इंडिया की ओर से आवेश खान डेब्यू मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ऋतुराज के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए. वे 25 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. जबकि ओपनर ईशान किशन 34 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें :