सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर सीरीज में करवाई भारत की वापसी, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी
IND Vs WI 3rd T20 Score Live: तीसरे टी20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर ली है. भारत किसी तरह से सीरीज में बने रहने में कामयाब रहा है.
LIVE
Background
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. भारत के पास सीरीज में बने रहने का आखिरी मौका है. अहम मुकाबले को देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी बनी हुई है. दोनों ही मैचों में ओपनर्स ने बेहद खराब शुरुआत दिलाई है, जिसकी वजह से टीम को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
भारत ने अब तक यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया है. जायसवाल को तीसरे टी20 मुकाबले में मौका मिलने की उम्मीद है. ईशान किशन या फिर संजू सैमसन में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अगर संजू सैमसन को बाहर किया जाता है तो फिर ईशान किशन नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई देंगे. ओपनिंग का जिम्मा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मिलेगा.
पहले दो मैचों में टी20 में भारत के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा भी पहले दो मैचों में देखने को नहीं मिला. टीम मैनेजमेंट को सूर्यकुमार यादव से तीसरे टी20 मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. कप्तान हार्दिक पांड्या को तिलक वर्मा से एक बार से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी. अक्षर पटेल इस मैच में भी भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.
पहले दोनों मैचों में ही स्पिनर्स को पिच से अच्छी खासी मदद मिली है. भारत तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रहा है. हालांकि इस मैच में रवि बिश्नोई के स्थान पर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है. कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से पिछले टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. युजवेंद्र चहल ने हालांकि पिछले मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत की वापसी करवा दी थी. हालांकि कप्तान के गलत फैसले की वजह से वो गेंदबाजी का कोटा पूरा नहीं कर पाए.
भारत को मिली जीत
तीसरे टी20 मैच में भारत को जीत हासिल हो गई है. भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया है. भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए. भारत को 160 रन का ही लक्ष्य मिला था. लेकिन हार्दिक पांड्या छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे. सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत सीरीज में 1-2 से बना हुआ है.
भारत को 12 रन की जरूरत
जीत के लिए भारत को चार ओवर में 12 रन की जरूरत है. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन है. तिलक वर्मा फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव आउट हुए
सूर्यकुमार यादव शतक से चूक गए हैं. सूर्यकुमार यादव 44 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या की पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन है.
सूर्यकुमार यादव ने निकाली वेस्टइंडीज की हवा
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए राह बेहद आसान कर दी है. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114 रन है. दो विकेट ही गिरे हैं. सूर्यकुमार यादव 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा अच्छा साथ दे रहे हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में एक और शतक जड़ सकते हैं.
भारत के लिए राह आसान हुई
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन है. सूर्यकुमार यादव 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा भी 24 रन बना चुके हैं. भारत को जीत के लिए 60 गेंद में 63 रन बनाने की जरूरत है.