Hardik Pandya Statement After Winning 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में आखिरकार टीम इंडिया अपना जीत का खाता खोलने में कामयाब हो सकी. शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 17.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर किया. इस मुकाबले में जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की रणनीति को लेकर भी खुलकर बात की. वहीं उन्होंने निकोलस पूरन को लेकर भी इस दौरान बयान दिया.


वेस्टइंडीज की तरफ से इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था, लेकिन तीसरे मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके. इसको लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके खिलाफ बनाई रणनीति को लेकर खुलकर बात की. वहीं उन्होंने 7 बल्लेबाजों के साथ खेलने के अपने फैसले का भी बचाव किया.


हार्दिक पांड्या ने तीसरे मैच में जीत के बाद कहा कि एक ग्रुप के तौर पर हमने 7 बल्लेबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है. हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि आज हुआ. अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको 8वें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है, जैसा कि सूर्या ने अभी कहा. टीम में स्काई जैसे किसी व्यक्ति का होना अच्छा है और जब वह जिम्मेदारी लेते है तो इससे दूसरों का भी आत्मविश्वास बढ़ जाता है.


हार या जीत से हमारी योजन नहीं बदलती


कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में आगे कहा कि बतौर ग्रुप हमने बात की थी कि यह 3 मैच हमारे लिए काफी रोमांचक होने वाले हैं. 2 हार या जीत से हम अपनी योजनाओं को नहीं बदलने वाले थे. हम लॉन्ग टर्म योजना के अनुसार आगे बढ़ते हैं. इस तरह के मैचों में हमें खुद तैयार दिखाना होगा. इस मैच में निकोलस पूरन बल्लेबाजी के आगे नहीं आए और हमें अक्षर पटेल के 4 ओवर कराने का मौका मिल गया. हमने योजना बनाई थी कि यदि वह मारना चाहते हैं तो मुझे मारें, मुझे ऐसी प्रतिस्पर्धा पसंद है. मुझे पता है वह यह सुन रहा होगा और मेरे खिलाफ अगले मैच में तैयार होकर मैदान पर उतरेगा.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: अगर एशिया कप फाइनल में बारिश हुई तो रिजल्ट कैसे निकलेगा? साफ हुई तस्वीर