India vs West Indies 3rd T20I Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. पहले मैच को मेजबान टीम ने 4 रनों से अपने नाम किया था. उसके बाद गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को उन्होंने 2 विकेट से जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना के इसी मैदान पर खेला जाएगा.
अब इस टी20 सीरीज को जीवित रखने के लिए भारतीय टीम को तीसरे टी20 मैच को किसी भी हाल में जीतना होगा. वहीं इस मुकाबले को लेकर वेदर रिपोर्ट देखी जाए तो वह अच्छी नहीं कही जा सकती है. मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ते हुए देखने को मिल सकता है. तीसरे टी20 में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं बारिश होने के 24 फीसदी की उम्मीद जताई जा रही है.
पहले 2 मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने किया निराश
इस टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है. पहले मैच में जहां टीम इंडिया 20 ओवरों में 145 रनों तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम 20 ओवरों में 152 रन बना सकी. ऐसे में तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव दिखना तय माना जा रहा है.
संजू सैमसन शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सके. ऐसे में यशस्वी जायसवाल का तीसरे मुकाबले में डेब्यू देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गेंदबाजी में उमरान मलिक को अर्शदीप सिंह की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है. जिनका शुरुआती 2 मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...