India vs Westindies 4th T20 Lauderhill Florida: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. अब उसकी निगाहें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी. इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. हालांकि दिन की शुरुआत साफ आसमान से होगी. 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. लोकल टाइम के मुताबिक मैच सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की बहुत ही कम संभावना है. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 5 से 8 प्रतिशत बारिश की संभावना है. लेकिन इसके बाद 2 बजे से बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.


मुकाबले के दौरान दिन का औसत तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मैच के पहले हाफ में आसमान साफ रहेगा. लेकिन दूसरे हाफ में हल्के बादल आसमान में आ सकते हैं. अगर मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो ओवर कम किए जा सकते हैं. इससे पहले भी बारिश से प्रभावित हुए मुकाबलों में ओवर कम किए गए हैं. कई बार नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला जाता है.


गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में 4 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की. भारत ने तीसरा मैच 7 विकेट से जीता. वेस्टइंडीज के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है. अब चौथा मैच खेला जाएगा. अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो वह सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंच जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को नहीं मिलेगा कोई स्पेशल ट्रीटमेंट, विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब