भारत ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में विंडीज को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 31.5 ओवरों में सिर्फ 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 14.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
UPDATE -
मैन ऑफ द सीरीज - इस सीरीज में 151 के बेहतरीन औसत से सबसे अधिक 453 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने इस सीरीज में लगातार तीन शतक लगा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
मैन ऑफ द मैच - 9.5 ओवर के अपने स्पेल में 1 मेडन के साथ 34 रन पर 4 विकेट लेने वाले रविन्द्र जडेजा को पांचवें और अंतिम मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने दर्ज की बेहतरीन जीत
गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पांचवें वनडे में विंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. 105 के आसान लक्ष्य को भारत ने 211 गेंद पहले हासिल कर लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 56 गेंद में तूफानी 65 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 33 रन बनाए.
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां लगातार 8वीं सीरीज जीती वहीं अपने घर में लगातार छठी बार सीरीज अपने नाम किया.
6 रन के कुल योग पर धवन के आउट होने के बाद लगा कि विंडीज के गेंदबाज भी जोरदार वापसी करेंगे लेकिन रोहित और कोहली के आक्रामक खेल के आगे उनकी एक न चली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मैच जिताऊ 99 रनों की साझेदारी कर लंच से पहले टीम को जीत दिला दी.
रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और चार गगनभेदी छक्के लगाए तो वहीं कोहली के बल्ले से गेंद छह बार सीमा रेखा से पार गई.
# जीवनदान मिलने के बाद विस्फोटक मूड में आए रोहित ने छक्कों और चौकों की बरसात करते हुए 45 गेंद में करियर का 37वां अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाए. भारत लंच से पहले मैच खत्म करने की कोशिश में है. टीम को जीत के लिए अब 20 रनों की जरूरत है.
# 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया. महेन्द्र सिंह धोने के बाद रोहित ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. भारत 71 पर1
# पारी का 8वां ओवर लेकर आए थॉमस ने रोहित शर्मा का विकेट ले ही लिया था लेकिन अंपायर ने गेंद को नोबॉल करार दिया. रोहित उस वक्त 18 रन पर खेल रहे थे. फ्री हिट पर भी रोहित गेंद पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और उनका कैच लपका गया इस दौरान 1 रन से उन्हें संतुष्ट होना पड़ा.
ओवर 5 - पहले विकेट के गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ ली है. पांच ओवर में भारत ने 25 का आंकड़ा पार कर लिया है इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने तीन चौके के साथ 12 रन बनाए हैं जबकि रोहित के बल्ले से 7 पन आए हैं.
विकेट, ओवर 1.5 - सीरीज में रन बनाने को तरसे शिखर धवन(6) एक बार फिर ओशन थॉमस की गेंद को विकेट पर खेल कर पवेलियन लौटे. गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में भी धवन इसी तरह से आउट हुए थे. भारत 6 पर 1
# भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतरे. रोहित ने पहले ओवर में रन बनाने का कोई जोखिम नहीं उठाया.
विंडीज की पारी -
भारतीय गेंदबाजों ने पिच और मौसम का बेहतरीन फायदा उठाते हुए विंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने काईरन पॉवेल(0) को बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा कर विकेट लेने का सिलिसिला शुरू किया. एक ओवर बाद जसप्रीत बुमराह ने भी सफलता हासिल कर ली उनकी अंदर आती गेंद को शाइ होप(0) खेल नहीं पाए और गेंद ने गिल्लियों को जमीन से बातें करा दी. महज दो रन पर दो विकेट गंवाने के बाद विंडीज का पतन तय लगने लगा.
स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें
टीम की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 25 रन बनाए जबकि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मार्लन सैम्युल्स के बल्ले से 24 रन आए. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. दो विकेट गिरने के बाद रोवमन पॉवेल(16) और सैम्युल्स ने पारी संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन 9 ओवर और 34 रनों के संघर्ष के बाद सैम्युल्स रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
सबसे अनुभवी खिलाड़ी को गंवाने के बाद मेहमान टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया. चौथे मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले खलील अहमद को पहले ओवर में भले ही छक्के और चौके लगे लेकिन इसके बाद उन्होंने भी बेहतरीन वापसी की और पॉवेल और होल्डर को पवेलियन भेजा.
विंडीज के छह विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव को पहली बार गेंदबाजी पर लाया गया और उन्होंने आते ही टीम के लिए विकेट भी निकाला. भारत की ओर से सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक मेडन ओवर निकाला.
भारत की ओर से जडेजा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि बुमराह और खलील ने दो-दो और भुवनेश्वर, कुलदीप को एक-एक सफलता मिली.