IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव
India vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं.
India vs Westindies 5th T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा. फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. भारत ने तीसरे और चौथे मैच में लगातार जीत हासिल की. उसने चौथा टी20 मैच 9 विकेट से जीता. अब वह पांचवें मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया संभवत: इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी.
भारत के लिए चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी ने नाबाद 84 रन बनाए थे. शुभमन ने 77 रनों की पारी खेली थी. लिहाजा भारत निर्णायक मुकाबले में इन दोनों ही बल्लेबाजों को मौका दे सकता है. संजू सैमसन को चौथे मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था. लेकिन इससे पहले भी वे टी20 में कुछ खास नहीं कर पाए.
टीम इंडिया ने चौथे मैच में तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग का मौका दिया. उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन किया. तिलक को पांचवें मैच में भी मौका मिल सकता है. वे इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे. वे निर्णायक मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मुकेश को भी इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन :
भारत - यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद पांड्या को कहा थैंक्यू, पढ़ें क्या है वजह