India vs West indies Ahmedabad ODI Rohit Sharma: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को वनडे मैच खेलने मैदान में उतरेगी. रोहित पहली बार नियमित रूप से टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. इस मुकाबले में वे अपना ही एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. भारत की ओर से एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले रोहित पहले नंबर पर हैं. अगर वे इस मुकाबले में भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं तो अपना रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टीम इंडिया की ओर से एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 16 छक्के जड़े थे. अगर रोहित अहमदाबाद वनडे में 17 या इससे ज्यादा छक्के मारते हैं तो वे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रोहित हैं. उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे में 12 छक्के लगाए थे.
एक वनडे पारी में भारत की ओर से बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे पारी में 10 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भी रोहित हैं. रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे पारी में 9 छक्के जड़े थे.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे और सभी मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे. इसके बाद तीन टी20 मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Team India को MS Dhoni के बाद नहीं मिला कोई फिनिशनर, Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी का लिया नाम