IND vs WI 1st ODI: Team India ने वेस्टइंडीज को 176 रनों पर किया ढेर, Yuzvendra Chahal ने झटके 4 विकेट
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला है.
India vs West indies Ahmedabad ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई खिलाड़ी 176 रनों पर ढेर हो गए. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने अर्धशतक जड़ा. जबकि चहल ने भारत के लिए 4 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और ब्रेंडन किंग ओपनिंग करने आए. इस दौरान होप 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वे मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार बने. जबकि किंग 13 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कैच आउट हुए. डेरेने ब्रावो 34 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने इस पारी में 4 चौके भी लगाए. शरमार्ह ब्रूक्स 12 रन बनाकर आउट हुए.
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दो अहम विकेट लिए. उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. जबकि पूरन 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. जेसन होल्डर ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. जबकि फैबियन एलन ने 43 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके भी लगाए. इसके अलावा अल्जारी जोसफ ने 13 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इस मुकाबले में भारत के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि सुंदर ने 9 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले.
यह भी पढ़ें : Team India के 1000वें वनडे में Yuzvendra Chahal ने पूरा किया 'शतक', ऐसा करने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज