टीम इंडिया के लिए आवेश खान ने किया टी20 इंटरनेशनल डेब्यू, वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
भारतीय खिलाड़ी आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेलेंगे. उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. आवेश खान को इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. वे टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. वे घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसी वजह से उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है. ऐसे में भारत के बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने का अच्छा मौका है.
घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले गेंदबाज आवेश खान ने अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 2014-15 के सीजन से डेब्यू किया था. वे भारत की अंडर19 वर्ल्डकप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. आवेश ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया. इसका उन्हें फायदा मिला और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.
आवेश को भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नेट बॉलर्स में जगह मिली थी. उनके साथ-साथ अंकित राजपूत और बसील थंपी भी शामिल थे. इससे पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल कर लिए गए. आवेश ने आईपीएल के 25 मैचों में 29 विकेट झटके हैं.
Congratulations to Avesh Khan who is all set to make his T20I debut for India. @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/1vHk2QLDVM
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
इंदौर के आवेश खान फर्स्ट क्लास मैचों में 100 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 27 मैचों में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट ए के 22 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे 48 टी20 मैच खेल चुके हैं. आवेश ने इन मुकाबलों में 65 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Wriddhiman Saha ने पत्रकार से मिली धमकी के स्क्रीनशॉट किए शेयर, सपोर्ट में उतरी क्रिकेट कम्युनिटी; जानिए पूरा मामला
IPL टीम गुजरात टाइटंस का लोगो हुआ जारी, स्पेशल वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या का दिखा अलग अंदाज