IND vs WI 2nd T20: Bhuvneshwar Kumar ने 19वें ओवर को ऐसे बनाया रोमांचक, बताया पॉवेल को लेकर क्या था खास प्लान
India vs West indies: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली दूसरी जीत में 19वां ओवर बहुत अहम रहा. यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया था.
![IND vs WI 2nd T20: Bhuvneshwar Kumar ने 19वें ओवर को ऐसे बनाया रोमांचक, बताया पॉवेल को लेकर क्या था खास प्लान india vs west indies bhuvneshwar kumar 19th over Rovman Powell 2nd t20 kolkata IND vs WI 2nd T20: Bhuvneshwar Kumar ने 19वें ओवर को ऐसे बनाया रोमांचक, बताया पॉवेल को लेकर क्या था खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/8efe5b71d475a4c5cdfadb4740368044_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhuvneshwar Kumar India vs West indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 8 रन से जीत लिया. कोलकाता में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की. भारत की ओर से इस मैच के दौरान 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. भुवी का यह ओवर टीम इंडिया की जीत में अहम रहा. उन्होंने मैच के बाद बताया कि इसको लेकर क्या प्लान बनाया था.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ''निश्चित रूप से दबाव था. जब मैंने देखा कि दो ओवरों में 28-29 कुछ रन चाहिए तो मेरे दिमाग में था कि अगर मैंने 9-10 रन भी दिए तो अच्छा ओवर होगा. मेरे दिमाग में था कि 8 रन से ज्यादा नहीं देने हैं. लकीली 4 रन दिए. ओवर काफी अच्छा गया. चार रन गए. जो भी मैंने ट्राई किया यॉर्कर या स्लोवर बाउंसर सब अच्छे डले.''
भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के बैट्समैन रोवमैन पॉवेल को लेकर कहा, ''मेरा एक प्लान था. मैं पॉवेल को स्लो बॉल नहीं डालने वाला था. जिस तरह से उसे पहले ओवर में चाहर (दीपक चाहर) ने डाली और ग्रिप नहीं किया. तो मेरे दिमाग में था कि उसे स्लोवर नहीं डालूंगा. यॉर्कर से खुद को बैक करूंगा.''
Brilliant 19th over 👌
— BCCI (@BCCI) February 19, 2022
Tricky final over 👍
Cooling down with an ice bath 🧊
Bowling Coach Paras Mhambrey chats up with @BhuviOfficial & @HarshalPatel23 after #TeamIndia's win in the 2nd @Paytm #INDvWI T20I. 😎 😎 - by @Moulinparikh
Full interview 🎥🔽https://t.co/KGrOYXzsMg pic.twitter.com/nIMtI4pBQo
उन्होंने कहा, ''अगर आप सीरीज जीत जाते हैं तो फिर प्रेशर फ्री खेल सकते हैं और कभी-कभी आप उस सिचुएशन में आते हैं तो खेलने में बहुत मजा आता है.''
यह भी पढ़ें - Watch: Bhuvneshwar Kumar से छूटा कैच तो Rohit Sharma ने गेंद को मारी लात, वायरल हो गया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)