Watch: Bhuvneshwar Kumar से छूटा कैच तो Rohit Sharma ने गेंद को मारी लात, वायरल हो गया वीडियो
India vs West indies: टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने एक अहम कैच छोड़ दिया.

India vs West indies Bhuvneshwar Kumar Rohit Sharma: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर ली. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 186 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 178 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने एक कैच छोड़ दिया है. इस कैच के छूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और उन्होंने गुस्सा जाहिर भी किया.
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारत की ओर से 16वां ओवर भुवनेश्वर कुमार रह रहे थे. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से रोवमेन पॉवेल स्ट्राइक पर थे. इस ओवर की पांचवें गेंद पर पॉवेल ने शॉट मारा. गेंद हवा में काफी ऊपर तक गई, नीचे भुवनेश्वर थे. वे गेंद के ठीक नीचे पहुंचे और कैच लपकने का प्रयास किया. लेकिन कैच छूट गया.
भुवनेश्वर से कैच छूटते ही पास खड़े कप्तान रोहित गुस्से में आ गए और धीरे से गेंद को लात मार दी. रोहित ने इसके बाद गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश की और कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. रोहित का रिएक्शन देख भुवनेश्वर तुरंत आगे बढ़ गए और स्टम्प्स के पास चले गए.
— Addicric (@addicric) February 18, 2022
बता दें कि भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 178 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें - IND vs WI T20 Series: तीसरे मैच में नजर नहीं आएंगे ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से रहेंगे बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

