भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है. इस सीरीज में सबसे खास बात ये होगी कि वेस्टइंडीज की टीम में 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल को मौका मिला है. रहकीम ने लंबे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हैं.

कॉर्नवाल ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 2014 में खेला जहां अबतक उन्होंने 260 विकेट लिए हैं वहीं 55 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 2224 रन बनाए हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जहां उन्होंने दो अर्धशतक जड़े.

टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि टेस्ट फॉर्मेट मुझे बेहद पसंद है क्योंकि एक खिलाड़ी को लंबे समय के लिए कंसिस्टेंट होना पड़ता है. मैंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए कई चैलेंज लिए हैं जिसमें मुझे मजा आता है.

उन्होंने आगे कहा, ' मेरे लिए सबसे बड़ा पल ये था जब मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए बुलाया गया. इस पल का मैं कई दिनों से इंतजार कर रहा था. 26 साल के कॉर्नवाल 6'6 फीट लंबे और 140 किलो के हैं.

साल 2018-19 में कॉर्नवाल ने 9 मैचों में 17.68 के एवरेज के साथ 54 विकेट लिए थे. वहीं इंटरनेशनल ए टीम में उन्होंने 18.42 के एवरेज के साथ 19 विकेट लिए. कॉर्नवाल ने कहा कि वो क्रिकेट लेजेंड ब्रायन लारा से प्रेरणा लेते हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर जैक कालिस को भी वो अपना आइडल मानते हैं.