बीते दिन बल्लेबाज़ों के कमाल वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भी कुलदीप यादव अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप ने कल मुकाबले में अपने 10 ओवरों में स्पेल में 67 रन दिए और तीन अहम विकेट चटकाए.


कुलदीप ने बताया कि मैच के सेकिंड हाफ में ओस की वजह से गेंदबाज़ों को परेशानी उठानी पड़ी.


भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि ओस में गेंदबाजी करने में बड़ी दिक्कत हो रही थी. कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन आपको हालात ऐसे हालात में भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है. इसके लिए खिलाड़ियों को काफी अभ्यास की जरूरत होती है.'


कुलदीप ने मैच के बाद बताया कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें क्या भूमिका दी थी. उन्होंने कहा कि विराट ने उन्हें सही जगह पर गेंद डालने और रनगति पर अंकुश लगाने के लिए कहा था.


कप्तान कोहली के पहले गेंदबाज़ी के फैसले पर कुलदीप ने कहा कि उन्हें लगा था कि दूसरी पारी में विकेट धीमी हो जाएगी.


वहीं कुलदीप ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ हेटमेयर की तारीफ करते हुए कहा, 'वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें गेंदबाजी करना कठिन है. मैं उनके बल्ले पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा था. वह पहले मेरे सामने सहज नहीं थे लेकिन दो छक्के लगाने के बाद दबाव हट गया.'


दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 321 रन बनाए, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने भी 50 ओवरों में 321 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवा दिया.