India vs West Indies, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव दिखना तय माना जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद जहां चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी कर दी गई. वहीं विकेटकीपर के तौर पर इस सीरीज में इशान किशन को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.


ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में पहली पसंद के विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को खेलने का मौका मिला. अभी तक भरत बल्ले से टीम के लिए वह प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए जिसकी सभी को उनसे उम्मीद थी. भरत 8 पारियों में 18.43 के औसत से 129 रन ही बना सके हैं. ऐसे में विंडीज दौरे के लिए उनका टीम में चयन तो हुआ लेकिन पहली पसंद के विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन का नाम काफी आगे चल रहा है.


अब तक भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके इशान किशन पिछली कुछ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं. किशन का खेलने का अंदाज आक्रामक है और इसका लाभ टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ दबाव बनाने में मिल सकता है. 24 साल के इशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेलते हैं.


अब तक ऐसा रहा किशन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड


इशान किशन ने साल 2014 दिसंबर महीने में झारखंड की टीम से अपना पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था. अब तक किशन ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों की 82 पारियों में 38.76 के औसत से 2985 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतकीय जबकि 16 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. किशन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक निजी स्कोर 273 रनों का है.


 


यह भी पढ़ें...


Yashasvi Jaiswal: आईपीएल ही नहीं इन टूर्नामेंट्स में भी जलवा बिखेर चुके हैं यशस्वी जायसवाल, दमदार है रिकॉर्ड