एक्सप्लोरर
Advertisement
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, बुमराह की चमत्कारी गेंदों के आगे नहीं टिक पाए हमारे बल्लेबाज
होल्डर का मानना है कि बुमराह की गेंदों को खेलने के लिए बल्लेबाजों को कुछ और तरीका निकालना होगा. उन्होंने बुमराह के साथ शमी और इशांत शर्मा की भी तारीफ की.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह की कुछ बेहतरीन गेंदों की वजह से हमारी पूरी टीम बैकफुट पर चली गई. बुमराह ने कल 5 विकेट झटके. होल्डर का मानना है कि उनकी गेंदों को खेलने के लिए बल्लेबाजों को कुछ और तरीका निकालना होगा. वो एक क्वालिटी गेंदबाज हैं और उनका भी कुछ न कुछ तोड़ जरूर होगा.
बुमराह के अलावा होल्डर ने इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की. इन दोनों गेंदबाजों ने भी 3 और 2 विकेट लिए. होल्डर ने आगे कहा कि, ''उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की जिसमें बुमराह का नाम सबसे ऊपर है. इशांत और शमी भी उनका सपोर्ट कर रहे थे.
होल्डर ने कहा कि पहले इनिंग्स में उनकी टीम ने सिर्फ 222 रन ही बनाए तो वहीं भारत ने 297 रन बनाए थे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम कुछ रनों से पीछे रह गई. रखीम कॉर्नवाल को लेकर उन्होंने फिलहाल कुछ ऐसा नहीं कहा है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा टेस्ट सबीना पार्क में 30 अगस्त से खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion