भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की शानदार गेंदबाजी देख पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. शनिवार को बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली और टेस्ट में 27 रन देकर 6 विकेट लिए जो उनका अभी तक का करियर बेस्ट है. वेस्टइंडीज की टीम 117 रनों पर ऑलआउट हो गई तो वहीं भारतीय टीम ने पहले इनिंग्स में 416 रनों का टारगेट दिया. हालांकि दूसरे इनिंग्स में उन्हें अभी भी अपना विकेट का अकाउंट खोलना बाकी है. भारत ने तीसरे दिन विंडीज को 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बनाने दिए.

बुमराह ने कहा, '' अगर हम मैच जीत जाते हैं और मुझे कोई भी विकेट नहीं मिलता है तो मैं फिर भी टीम की सफलता में अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं कुछ इस तरह से ही अपने टारगेट पर फोकस कर रहा हूं.''

बुमराह ने 12 टेस्ट में कुल 61 विकेट लिए हैं. उनका करियर एवरेज 20 के नीचे है यानी की 19.31. इससे उनकी विकेट लेने की क्षमता के बारे में पता चलता है. बुमराह ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ 11-12 मैच ही खेले हैं. मैं अभी काफी कुछ सीख रहा हूं और आगे आनेवाले दिनों में भी कई चीजें सीखना चाहता हूं.

बता दें कि 25 साल का ये गेंदबाज अब तक इस टेस्ट सीरीज में 1 2 विकेट ले चुका है. बुमराह ने अपने प्रदर्शन पर विराट कोहली की भी तारीफ की और कहा कि मेरे कप्तान में मुझपर काफी भरोसा जताया है. जब आपका कप्तान आप पर भरोसा करता है तो आपको काफी सारा आत्मविश्वास मिलता है और आप खुलकर गेंदबाजी कर पाते हैं. उन्होंने सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि हर गेंदबाज के बारे में बताया कि कैसे कोहली सभी गेंदबाजों का साथ देते हैं.