भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई करवाया और भारत की जीत की उम्मीदों को पस्त कर दिया.


वेस्टइंडीज़ के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो रहे शाई होप जिन्होंने टीम को मुश्किल हालात से निकालकर मैच में आखिर तक बनाए रखा. हालांकि वो भी इससे निराश हैं कि जीत के इतने करीब पहुंचने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. होप ने 134 गेंदों पर 10 चौको और 3 छक्कों के साथ नाबाद 123 रनों की पारी खेली.


शाई होप ने मैच के बाद कहा, 'हम जीत नहीं सके इससे निराश हूं, लेकिन हमने पूरे मैच में संघर्ष किया. कई अहम मौकों पर हमने विकेट भी गंवाए. खासकर जेसन होल्डर का विकेट. आखिर तक विकेट बचाने चाहिए थे जिससे कि कोई मैच खत्म कर सके.'


होप ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये एक अच्छा विकेट था जो कि दोनों पारियों में एक जैसा रहा. मैं तो कहूंगा कि दिन ढलने के बाद ये नई गेंद के साथ और भी बेहतर हो गया.'


होप ने बीती रात अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. उन्होंने एक वक्त पर अपनी टीम को 78/3 से मुश्किल से निकालते हुए अंत तक लेकर गए. होप ने हेटमायर के साथ शानदार साझेदारी की जिससे की उनकी टीम मैच में वापसी कर पाई. बदकिस्मती से हेटमायर 95 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए और अपना शतक पूरा करने से चूक गए.


लेकिन आखिरी के दो ओवरों में पहले जेसन होल्डर और फिर एशले नर्स के विकेट के बाद मैच एक बार फिर से भारत की झोली में आ गया. लेकिन आखिरी गेंद पर होप ने चौका लगाकर मैच को टाई पर खत्म किया.


होप ने कहा, 'हम यहां जीतने आए हैं, सिर्फ मुकाबला करने नहीं.'