वेस्टइंडीज के टेलएंडर मिगेल कमिंस ने क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. ये नाम एक ऐसे अनोखे रिकॉर्ड के लिए हुआ है जिसके बारे में आपने बहुत की कम सुना होगा. दरअसल शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट मैच का तीसरा दिन चल रहा था. इस दौरान मिगेल कमिंस क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. कमिंस अपने कप्तान जेसन होल्डर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मिगेल कमिंस ने क्रीज पर कुल 1 घंटा 35 मिनट बिताया लेकिन वो 0 पर आउट हो गए. यानी की इस दौरान उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे लंबा इनिंग्स था जहां एक बल्लेबाज इतने देर तक खेलने के बाद भी एक रन नहीं बना पाया.


इससे पहले ये रिकॉर्ड जेफ एल्लॉट के नाम था जिन्होंने 101 मिनट क्रीज पर बिताए थे. साल 1999 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में ये कारनामा किया था. भारतीय गेंदबाजों को अंतिम 2 विकेट लेने में काफी समय लगा. इस दौरान कमिंस और होल्डर ने 9वें विकेट लिए कुल 41 रन जोड़े जहां पूरी टीम 222 रनों पर आउट हो गई.

174 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के 179 पर 8 विकेट गिर गए थे. इस दौरान इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हालांकि वो कमिंस को जल्दी आउट नहीं कर पाए और कमिंस ने पूरे 95 मिनट बल्लेबाजी की. होल्डर और कमिंस के बीच साझेदारी टूटने के बाद होल्डर 39 रनों पर शमी के हाथों आउट हो गए.