India vs Westindies most odi catches Virat Kohli Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब वे एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. सचिन टीम इंडिया की ओर से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. विराट उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. विराट फिलहाल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
इंटरनेशनल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्य के नाम दर्ज है. जबकि भारत को ओर से इस मामले में पहले स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. इसके दूसरे स्थान पर सचिन हैं और तीसरे पर विराट. विराट ने अब तक खेले 258 वनडे मैचों में 134 कैच लपके हैं.
वहीं सचिन ने 463 मैचों में 140 कैच लिए हैं. विराट और सचिन के बीच फिलहाल 6 कैचों की दूरी है. अगर विराट छह कैच लपक लेते हैं तो वे सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं और एक कैच ज्यादा लेने के बाद उनसे आगे निकल जाएंगे.
जयसूर्य इस मामले में नंबर एक पर हैं. उन्होंने 448 मैचों में 218 कैच लिए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 375 मैचों में 160 कैच लिए हैं. भारतीय खिलाड़ी अजहरुद्दीन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 334 मैचों में 156 कैच लिए हैं. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर पांचवें स्थान पर हैं. टेलर ने 233 मैचों में 139 कैच लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Ahmedabad Titans: गुजरात की आईपीएल टीम का नाम आया सामने, Hardik Pandya करेंगी टीम की कप्तानी