भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के खराब फॉर्म का दौर चौथे वनडे मैच में भी जारी रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में धोनी महज 23 रन बनाकर आउट हो गए.


इसके साथ ही धोनी भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने से भी चूक गए. धोनी को भारतीय टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के लिए अब केवल एक रन की जरूरत है.


आपको बता दें कि धोनी वैसे तो वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे कर चुके हैं लेकिन धोनी के इस दस हजार रन में वह 174 रन भी शामिल है जो उन्होंने साल 2007 में अफ्रीका इलेवन और एशिया इलेवन के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में बनाए थे.


धोनी ने उस सीरीज में एशिया इलेवन के लिए खेलते हुए तीन मैचों में 174 रन बनाए थे.


हालांकि, भारत के लिए खेलते हुए वनडे प्रारूप में धोनी ने अभी कुल 9,999 पन बनाए हैं. उन्होंने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन बनाए और 10 हजारी बनने से केवल एक रन पीछे रह गए.


धोनी ने इस साल वनडे प्रारूप में खेली गईं 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.