India vs West indies narendra modi stadium ahmedabad odi match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर इस मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. यहां उसने अब तक 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 7 मुकाबलों में जीत हासिल की. हालांकि भारत का इस मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ खेले गए मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में 5 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने सिर्फ एक मैच जीता है. जबकि 4 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते हैं. यहां दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे दिसंबर 2011 में खेला गया था. इसे वेस्टइंडीज ने 16 रनों से जीत लिया था. जबकि भारत ने यहां आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था. नवंबर 2014 में खेले गए इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी.
अहमदाबाद में भले ही टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा न रहा हो, लेकिन ओवर ऑल रिकॉर्ड संतोषजनक कहा जा सकता है. भारत ने यहां खेले 15 में से 7 वनडे मैच जीते हैं. उसने इस मैदान पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया है.
मुंबई वनडे में दिखा था Rohit Sharma का हिटमैन अवतार, Team India से 224 रनों से हारी थी West Indies
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक बार फिर से अहमदाबाद में वनडे मैच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि वनडे सीरीज के तीनों मैच इसी मैदान पर आयोजित होंगे. सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे.