IND vs WI: Team India ने वनडे सीरीज के लिए शुरू की प्रैक्टिस, ये तीन खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर
India vs West indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है.
India vs West indies ODI series Ahmedabad: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गुरूवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में वनडे सीरीज खेली जाएगी.
मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ गए हैं. लेकिन वह मैच के दिन ही उपलब्ध होंगे. क्योंकि उनका तीन दिवसीय अनिवार्य क्वारंटीन शुरू हो चुका है.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को लेकर एक अनुभवी अधिकारी ने कहा, ''आज का सत्र हल्के अभ्यास वाला रहा जिसमें खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे.''
पता चला है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे टीम में शामिल किया है जो एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं. बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी- सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर वेस्टइंडीज सीरीज शुरू होने से पहले अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे.
Watch Video: IPL 2022 से पहले हार्दिक के ये शॉट्स उड़ा देंगे होश, कमबैक की तैयारी में हैं पांड्या
चार अन्य लोग भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे. सैनी भी स्टैंडबाई सूची में शामिल हैं. कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले अन्य तीन सदस्य क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी लोकेश और मालिशिया राजीव कुमार हैं.
IND vs WI: Team India की जर्सी मिलते ही खुश हुए Deepak Hooda, फोटो शेयर कर दिया यह रिएक्शन
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में इकट्ठा हुई थी. सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी. यह भारत का 1000वां वनडे मैच होगा. पर अब यह निश्चित हो गया है कि धवन, ऋतुराज और अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल पायेगी, क्योंकि उन्हें एक हफ्ते लंबे क्वारंटीन में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा.