वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने भारत के खिलाफ कल दूसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया. जमैका के सबिना पार्क में इस टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है. कॉर्नवाल इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उनका वजन 140 किलो और कद 6 फीट 5 इंच है. डेब्यू करने पर उन्होंने कहा कि अपने देश के लिए खेलकर काफी खुशी महसूस हो रही है. भारतीय टीम ने पहले दिन अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप की झलक दिखाई.
डेब्यू पर कॉर्नवाल ने कहा कि, मेरे लिए ये एक बेहतरीन फीलिंग थी. मुझे लगता है कि गेंद काफी अच्छे से जा रही थी. बस गेंदबाजों को उसे सही जगह पर फेंकने की जरूरत थी जिसका हमें फायदा भी मिला.
वेस्टइंडीज ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जल्द ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला. वेस्टइंडीज के पेसर कीमार रोच और जेसन होल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी की दोनों ने मिलकर भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
26 साल के रहकीम कॉर्नवाल को पुजारा के रूप में पहला टेस्ट विकेट मिला. कॉर्नवाल ने पहले दिन 27 ओवर डाले जहां उन्होंने 69 रन खाए. पुजारा का विकेट लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मुझे भी ठीक वैसा ही करना था. मेरे लिए पहला टेस्ट विकेट मिलना काफी खुशी की बात है.
बता दें कि भारत ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अभी भी पंत और बिहारी बैटिंग कर रहे हैं.
India vs West Indies: अपने डेब्यू मैच में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने जाहिर की अपनी भावनाएं
ABP News Bureau
Updated at:
31 Aug 2019 12:02 PM (IST)
26 साल के रहकीम कॉर्नवाल ने कल भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया. इस बीच उन्होंने केएल राहुल का बेहतरीन कैच पकड़ा तो वहीं चेतेश्वर पुजारा के रूप में उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट भी लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -