Ravi Bishnoi In Team India West indies Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है. इस बार कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. इसमें सबसे चौंकने वाला नाम रवि बिश्नोई का है. वे पहले बार टीम इंडिया में चुने गए हैं. रवि के साथ-साथ आवेश खान, हर्षल और दीपक हूडा को भी टीम में जगह मिली है. 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके लिए रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, आवेश खान और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया है. अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहा है. इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी वजह से इन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई.


स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. जबकि 42 टी20 मैचों में 49 विकेट ले चुके हैं. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्स रहे हैं. वहीं दीपक हूडा ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 74 मैचों में 2257 रन बनाए हैं. जबकि 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2908 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 9 शतक जड़ चुके हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Jasprit Bumrah और Mohammed Shami को नहीं मिली Team India में जगह, BCCI ने बताया कारण


आईपीएल और घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हर्षल पटेल टीम इंडिया के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट लिए. जबकि लिस्ट ए के 60 मैचों में 84 विकेट और 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 226 विकेट ले चुके हैं. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान भी अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. आवेश ने 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 विकेट झटके हैं. जबकि लिस्ट ए में 17 और टी20 में 65 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.