एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs WI: रवि शास्त्री एक बार फिर 'डेट विद बॉब मार्ले' में बने प्रेजेंटर, देखें वीडियो
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच एक बार फिर प्रेजेंटर बने और म्यूजियम ऑफ द लेजेंड में गए जो बॉब मार्ले का है. इस दौरान उन्होंने साल 1983 को याद करते हुए कई बातें की.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बॉब मार्ले म्यूजियम का दौरा किया. शास्त्री को भारत के बॉलिंग कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ देखा गया.
शास्त्री इस दौरान एक प्रेजेंटर का रोल निभा रहे थे जहां हेड कोच बनने से पहले वो यही काम करते थे. इस वीडियो को बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया जहां कैप्शन ये था, ''अगर आप किंग्स्टन जमैका में है तो आपको एक जगह जरूर आना चाहिए और वो है म्यूजियम ऑफ द लेजेंड जिन्होंने जमैका को वर्ल्ड के मैप में जगह दिलवाई. जी हां हम बात कर रहे हैं लेजेंड बॉब मार्ले की. शास्त्री ने इनका नाम एक अलग ही रूप में लिया.''
शास्त्री ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया जहां कैप्शन था, '' अ डेट विद द लेजेंड बॉब मार्ले'' शास्त्री ने इसके बाद खुलासा किया कि वो म्यूजियम को म्यूजिक लेजेंड और स्टार बॉब मार्ले के इस म्यूजियम में वो 36 साल बाद आ रहे हैं. इंडिया के हेड कोच इससे पहले 1983 में इस जगह आए थे जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा कर रही था. उस दौरान कई शानदार गाने होते थे जो हमेशा की स्टेडियम में चलते थे और वो सारे गाने बॉब मार्ले के थे.
इससे पहले शास्त्री ने एक तस्वीर भी ट्वीट किया था जहां उन्होंने लिखा था कि, '' पहले घर और अब म्यूजियम लेजेंड बॉब मार्ले. नो मैन, नो क्राई कोच आर श्रीधर के साथ. भारत जमैका में आज से दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत कर रहा है जहां टीम चाहेगी कि वो इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर सके. भारतीय टीम ने इससे पहले वाले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से जीत दर्ज की थी.A date with the legend #BobMarley 🏝🎼 - @bobmarley @coach_rsridhar pic.twitter.com/Pz6lVacvWW
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement