भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर पूरा कंट्रोल कर लिया है. गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 299 रनों का लक्ष्य बनाए रखा. जिसके बाद अंत में टीम ने विंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना चुकी है.


इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर रिषभ पंत ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है. पंत ने जैसे ही ब्रैथवेट का पीछे कैच लिया वैसे ही वो टेस्ट में 50 विकेट लपकने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बन गए. ये कारनाम उन्होंने 11 टेस्ट में किया तो वहीं धोनी ने ये कारनामा 15 टेस्ट मैचों में किया था.

भारत को दूसरे इनिंग्स में कई शुरूआती झटके लगे. 4 विकेट गिरते ही विहारी और रहाणे ने टीम को 150 के पार पहुंचाया जहां अब वेस्टइंडीज को देख ऐसा नहीं लगता कि टीम चेस कर पाएगी. हालांकि इस मैच में विराट कोहली 0 पर आउट हो गए. यानी की इस दौरे पर टेस्ट में विराट एक भी शतक नहीं लगा पाए .

बता दें कि इससे पहले तीसरे दिन इशांत शर्मा ने भी इतिहास रचा. वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेते ही वो एशिया के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. शर्मा ने ऑल राउंड कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है जाहां अब उनके 155 विकट हैं. लेकिन एशिया के बाहर किसी भारतीय गेंदबाज की अगर बात करूं तो 50 मैचों में 200 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले अभी भी टॉप पर हैं.