India vs West indies Rishabh Pant Rohit Sharma 2nd ODI Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए एक दिलचस्प परिवर्तन किया है. उन्होंने विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया है. पंत पिछले मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए थे. रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पंत ओपनिंग के दौरान ज्यादा अच्छी बैटिंग करते हैं. 


वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की वापसी हुई है. पिछले मैच में रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए थे. लेकिन राहुल की वापसी के बाद उन्हें बाहर बैठना होगा. दूसरे वनडे में रोहित और ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने मैदान में उतरी. पंत के अगर अंडर19 के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. 


ऋषभ पंत ने अंडर19 टीम में बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस दौरान 11 मैचों में 454 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ पंत ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका ओपनिंग के दौरान 110.46 स्ट्राइक रेट रहा है. लिहाजा उम्मीद की जा सकती है कि अगर उन्हें ओपनिंग के लिए आगे भी टीम इंडिया ने मौका दिया तो वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली थी. जबकि स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी बॉलिंग की थी. इस सीरीज के तीन मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. 


यह भी पढ़ें : Watch Video: Shikhar Dhawan की मैदान पर हुई वापसी, बताया Covid-19 के बाद हार्ट का क्यों हुआ टेस्ट