India vs West indies Rohit Sharma Record: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की. इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की इस जीत के साथ रोहित के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित सबसे कम मैचों में शुरुआती 10 वनडे जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. 


अहमदाबाद में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा दिया. रोहित के लिए बतौर कप्तान यह 12वां मैच था. उन्होंने इसमें एक खास रिकॉर्ड बनाया. रोहित सबसे कम मैचों में शुरुआती 10 वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट के नाम दर्ज था. कोहली ने 14 मैच खेलने के बाद 10 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की थी. जबकि कपिल देव को यहां तक पहुंचने के लिए 15 मैच खेलने पड़े थे. 


बता दें रोहित शर्मा का वनडे मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक 229 वनडे मैच खेले हैं. रोहित ने इस दौरान 9270 रन बनाए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है. भारतीय कप्तान ने इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. जबकि 29 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं. हिटमैन ने अब तक वनडे में 245 छक्के जड़े हैं.


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022: ऑक्शन में ये तीन टीमें Yuzvendra Chahal पर लगा सकती हैं बड़ा दांव, दमदार रहा है परफॉर्मेंस


Ajinkya Rahane ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले- 'कोई और ले गया मेरे फैसले का क्रेडिट'