West Indies vs India 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को अपना 200वां टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अगर भारत के टी20 इतिहास को देखें तो इसमें रोहित और विराट की अहम भूमिका है. रोहित के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 


रोहित ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाए हैं. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 148 मुकाबलों में 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 118 रन रहा है. वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित ने 182 छक्के लगाए हैं. इस मामले में विराट उनसे काफी दूर हैं. विराट ने 177 छक्के लगाए हैं. रोहित भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगा चुके हैं. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.


अगर विराट कोहली की बात करें तो वे टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके भी लगाए हैं. उन्होंने 356 चौके जड़े हैं. अगर रोहित की बात करें तो रोहित चौके लगाने के मामले में कोहली से पीछे हैं. उन्होंने 348 चौके लगाए हैं. विराट कोहली टी20 में भारत की ओर से खेलते हुए विश्वकप में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिले हैं.


यह भी पढ़ें : India 200th T20 Match: टीम इंडिया ने किसके खिलाफ खेला था पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट