IND vs WI T20 Series: Rohit Sharma ने कुलदीप-चहल के फ्यूचर को लेकर दिया संकेत, युवा खिलाड़ियों को लेकर कही यह बात
India Vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
India Vs West Indies Rohit Sharma T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों से आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने स्पिन बॉलर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
रोहित मैच से पहले कहा, ''मैंने आईपीएल ऑक्शन के बाद खिलाड़ियों को कलर ब्लू (भारतीय जर्सी) पर फोकस करने के लिए कहा है. क्यों कि जब आप भारतीय जर्सी पहन लेते हो तो कुछ और मैटर नहीं करता.''
भारतीय कप्तान रोहित ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का जिक्र करते हुए कहा, ''ये दोनों टीम इंडिया के बड़े एसेट रहे हैं. हमें इन दोनों को सपोर्ट करने की जरूरत है. लेकिन कई अन्य विकल्प भी हैं, क्योंकि इस प्रारूप में हमें ऐसे गेंदबाजों की तलाश करनी है जो बल्लेबाजी भी कर सकें.''
रोहित ने टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों के प्रयोग को लेकर कहा, ''हम युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग नहीं कर सकते. उन्हें भी एश्योरेंस देने की जरूरत है.''
बता दें कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी. इसके बाद कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : Glenn Maxwell Vini Raman Marriage: भारतीय लड़की से शादी करेंगे ग्लेन मैक्सवेल! वायरल हो रहा कार्ड
IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला कब और कहां देखें?