IND vs WI T20 Series: Virat Kohli की खराब फॉर्म पर Rohit Sharma की प्रतिक्रिया, बोले- जल्द खेलेंगे बड़ी पारी
India vs West indies: रोहित शर्मा ने कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अगर उनसे जुड़ी बातें बंद हो जाएंगी तो सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी.
India vs West indies Rohit Sharma Virat Kohli T20 Series: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से कोलकाता में टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों का जवाब दिया. रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर भी बात कही. उन्होंने कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अगर उनसे जुड़ी बातें बंद हो जाएंगी तो सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से पहले जब रोहित से कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी. अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है.’’
रोहित ने कहा कि कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘वह काफी अच्छी स्थिति में है और एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उसे पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि सभी चीजों की शुरुआत आप लोगों से होती है. अगर आप लोग कुछ समय तक चुप रह पाओ तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी.’’
बता दें कि कोहली ने लंबे समय से शतक नहीं जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने काफी समय से कोई बड़ी पारी भी नहीं खेली है. इस वजह से उनके फॉर्म को लेकर काफी चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें : IND vs WI T20 Series: Virat Kohli ने अभ्यास के दौरान Rohit Sharma से की यह खास बात, टी20 मैच से पहले पूरी की तैयारी