Sanju Samson Starts Training For ODI And T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 12 जुलाई को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. इन दोनों ही सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है और उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह दी गई है. वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए संजू के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है और इसी कारण उन्होंने अभी से तैयारी करना भी शुरू कर दिया है.


28 साल के संजू सैमसन वनडे टीम में अपनी वापसी करने में कामयाब हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह लोकेश राहुल का अभी तक पूरी तरह से फिट ना हो पाना. ऐसे में संजू को मध्यक्रम में फिर से प्लेइंग 11 में मौका मिलने की पूरी उम्मीद आगामी वेस्टइंडीज के दौरे जताई जा रही है. इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके सैमसन वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी जगह के लिए एक बेहतर दावा ठोक सकते हैं.






आईपीएल 2023 में प्रदर्शन में दिखा काफी उतार-चढ़ाव


संजू सैमसन के लिए बतौर कप्तान और खिलाड़ी आईपीएल का 16वां सीजन अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता है. टीम के प्रदर्शन साथ-साथ संजू सैमसन की बल्लेबाजी में भी काफी उतार-चढ़ाव इस सीजन में देखने को मिला. सैमसन ने 14 मैचों में 30.16 के औसत से 362 रन बनाए जिसमें सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.


इस दौरान पूरे सीजन में उनका बल्ले से 66 रनों की सर्वाधिक पारी देखने को मिली. सैमसन के इस प्रदर्शन को देखने के बावजूद आगामी वेस्टइंडीज दौरा उनका करियर के लिए काफी अहम माना जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: क्या टीम इंडिया रोहित-विराट के दौर से आगे निकल चुकी है? वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं मिली जगह