India vs West Indies Series Likely To Be Rescheduled: भारत में कोरोना की तीसरी लहर और लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ में फेरबदल हो सकता है. जानकारी मिली है कि मैच की तारीखों और आयोजन स्थलों में बदलाव हो सकता है. 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव कर सकता है. इसके अलावा, इन दो सीरीज के सभी मैच छह के बजाय केवल दो स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं. 


बता दें कि टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज़ खेल रही है. लेकिन वापस लौटने के बाद उसे घर पर वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं. 


बुधवार शाम बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री हेमांग अमीन के साथ समिति के सभी चार सदस्य शामिल हुए. बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. 


IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को हराया, सीरीज में बनाई बढ़त


बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी लाइव बंगाली को पुष्टि की है कि पूरी सीरीज को केवल दो स्थानों पर आयोजित करने पर चर्चा की गई है, जिससे बोर्ड को सख्त जैव सुरक्षित (बायो बबल) के भीतर सीरीज को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद मिलेगी. 


एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मौजूदा कोविड स्थिति में सभी छह मैचों को छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करना मुश्किल होगा, जैसा कि पहले निर्धारित किया गया था. खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों का स्वास्थ्य और भलाई हमारी प्राथमिकता है और हम किसी को भी कोविड के संपर्क में आने का जोखिम नहीं उठाएंगे. इसलिए हमारी योजना सभी मैचों को केवल दो स्थानों पर आयोजित करने की है."


एबीपी लाइव बंगाली को पता चला है कि अहमदाबाद और कोलकाता सभी छह मैचों की मेजबानी कर सकता है. यह संभावना है कि एक स्थल वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा और दूसरा स्थल टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा. 


यह भी पता चला है कि तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी की जगह 13 फरवरी को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है. वहीं 15 फरवरी को होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 को फिर से शेड्यूल किया जा सकता है. बीसीसीआई कुछ दिनों में आधिकारिक घोषणा कर सकता है.


IND vs SA 1st ODI: Virat Kohli का बड़ा कमाल, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ इस 'विराट' रिकॉर्ड को किया अपने नाम