IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के मैच फ्री में देख पाएंगे फैंस, सामने आई अहम जानकारी
India vs West Indies: भारतीय टीम को जुलाई महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां पर टीम इंडिया को तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी.
India's tour of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगभग 1 महीने का ब्रेक मिलने की उम्मीद है. इस अहम मुकाबले के बाद टीम इंडिया को जुलाई महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेल सकती है. इस सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय फैंस फ्री में देख सकते हैं.
वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों का भारत में सीधा प्रसारण का अधिकार फैनकोड के पास है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार वायाकॉम 18 ने डिजिटल प्रसारण के लिए फैनकोड के साथ इस सीरीज के लिए करार कर लिया है. वहीं टीवी प्रसारण के लिए फैनकोड की डीडी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत चल रही है. साल 2022 में भी जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तो मैचों का टीवी पर प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया गया था.
अभी तक बीसीसीआई की तरफ से दौरे का आधिकारिक एलान नहीं हुआ
भारतीय टीम को आगामी वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करनी है. क्रिकबज की खबर के अनुसार 12 से 16 जुलाई तक टीम इंडिया सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेलेगी. इसके बाद 20 से 14 जुलाई तक दोनों टीमों के बीच में त्रिनिदाद में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.
27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने के मिल सकता है. इसमें पहले 2 मैच बारबाडोस और आखिरी मैच त्रिनिदाद के मैदान पर खेला जा सकता है. 4 से 13 अगस्त तक दोनों ही टीमों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा सकती है. इसके आखिरी 2 मैच फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जायेंगे. हालांकि अभी तक इस दौरे का बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन WTC फाइनल मैच के दौरान दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच मीटिंग होने के बाद इस सीरीज के पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर