Shikhar Dhawan Coronavirus Positive India vs West indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. लेकिन यहां पहुंचते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. यहां शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. धवन का कोविड19 पॉजिटिव पाया जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. धवन ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. 


टीम इंडिया के ओपनर धवन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने फैंस को शुभकामनाओं की लिए धन्यवाद कहा है. धवन अहमदाबाद पहुंचने के बाद कोविड19 पॉजिटिव पाए गए. इस वजह से उन्हें क्वांरटीन किया गया है. धवन ने कैप्शन लिखा, आप सभी को शुभकामनाओं के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद. मैं अच्छा हो रहा हूं.


Watch: IPL नीलामी से पहले रॉयल एकेडमी पहुंचे Kumar Sangakkara, कुछ ऐसे हुआ 'ग्रैंड वेलकम'






बता दें कि धवन की इस फोटो को ट्विटर पर करीब 28 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ-साथ फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. धवन के लिए उनके फैंस जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 


IPL 2022: आईपीएल के पिछले सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ने इस बार खेलने से किया इनकार, बताया कारण


भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6, 9 और 11 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद 16 फरवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.